Upstox Kya Hai? Upstox Kaise Use Kare in hindi: दोस्तों आज हम करेंगे Upstox के बारे जैसे Upstox Kya Hai? – Upstox क्या है? Upstox से पैसा कैसे कमाएं। यदि आप यह Search करके या देख करके आए है, की Upstox Kya Hai? Upstox Kaise Use Kare in hindi तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है। यदि आप भी Upstox पैसा कैसे कमाना चाहते है और बिना किसी Investment के तो हमारे इस आर्टिकल पूरा पढ़े।
दोस्तों आज के समय Stock Market में Invest करना बहुत आसान हो गया है। यदि आप कोई जॉब करते है तो आप अपने जॉब के साथ-साथ अपनी Saving का कुछ प्रतिशत Stock Market में Investment करके अच्छा खासा Return पा सकते है। खैर अब हम अपने मेन Topic (Upstox Kya Hai?) पर आते है।
Upstox Kya Hai? – Upstox क्या हैं?
Upstox एक Free Trading Platform जिस पर आप ट्रेडिंग के साथ-साथ अपना Refer Code दोस्तों के साथ शेयर करके कमाई भी कर सकते है। इस का उपयोग करके आप Mobile App के माध्यम से Stock Market में Trading कर सकते है। साथ ही आप Share Market में Investment भी कर सकते है।
Upstox (पहले RKSV Securities के रूप में जाना जाता था) भारत में शीर्ष डिस्काउंट ब्रोकर है, जो कम ब्रोकरेज, उच्च मार्जिन और अच्छे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की तलाश करने वाले व्यापारियों के लिए अच्छा है।
Upstox पर आप तीन तरह की Account खोल सकते है। Demat, Trading और Savings Account खोल सकते है। बचत खाता (Savings Account) एक शून्य शेष खाता है और आप व्यापार के लिए अपने बचत खाते से आवंटित धन पर ब्याज अर्जित करेंगे।
Upstox Kaise Use Kare in hindi
Upstox का Use करने के लिए सबसे पहले आपको Upstox में अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद उसमे अपना एक Demat Account खोल कर इसे Use कर सकते है। आगे हम जानेंगे Upstox में Demat Account कैसे खोले।
Upstox Me Demat Account Kaise Khole?
Upstox में Demat Account खोलना बहुत आसान आप Demat Account अपने मोबाइल से बहुत आसानी से खोल सकते है। Demat Account खोलने के लिए निचे बताई गई Step को Follow करे।
- सबसे पहले आप Google Play Store से Upstox App को डाउनलोड करना है।
- अब आपको इसे Open करके Email ID और Mobile Number डाल कर Send OTP पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना Pan Number, Date Of Birth, Marital Status और Gender भरे।
- इसके बाद आप से आपका Trending Experience को डाले। तथा अपना Business और Father Name भरे।
- अब आपको अपना Account Type Select करना है। इसमें आपको Basic Account Select करना है।
- Bank Details भरे और Digital Signature Upload करे, साथ ही अपना Address Details भरे।
- अब आप अपने अकाउंट को Digi Locker के साथ आधार नंबर डाल कर Connect करें।
- इसके बाद आप अपना Pan Card Upload करे तथा Email Id Verify करे।
- E Signature Aadhar Card OTP डाल कर Verify करे।
E Signature Verify होने के कुछ समय बाद आपका Demat Account Activate हो जायेगा। Account Open होने के बाद आप Upstox का Use कर सकते है। एक बार यदि आपका Account Open हो जाता है, तो आपको Maximum 1200 रुपया तक बोनस मिलता है। यह बोनस 1200 काम भी हो सकता है।
Upstox Se Paise Kaise Kamaye – Upstox से पैसा कैसे कमाये?
यदि आपका Upstox Account Open हो गया है तो आप घर बैठे Online कमा सकते है। वैसे तो Upstox कमाई करने के बहुत से तरीका है लेकिन मै आपको एक बहुत आसान तरीका के बारे में बता रहा हु जो है Refer and Earn करके बहुत अच्छा कमाई कर सकते है।
Refer and Earn Upstox 1200
आप भी अपना Upstox पर Account बना लिए है तथा अब आप Upstox के माध्यम से कमाई करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने Upstox App को Open करे। Refer and Earn पर Click करे। अपने Friend और Relation वालो को Share करे। यदि आपके Refer से आपका दोस्त Upstox पर Account खोलता है तो आपके 1200 रुपया तक देता है। जिसे आप अपने Bank Account में Transfer कर सकते है। ऐसे ही आपका दोस्त जितने भी आपके Refer से अकाउंट खोलेंगे उसका पैसा आपको मिलेगा।
Upstox में क्या अच्छा है और क्या नहीं?
- डिलीवरी के लिए कोई ब्रोकरेज शुल्क नहीं
- Best ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म
- व्यापार की मात्रा के बावजूद फिक्स और कम ब्रोकरेज
- आप आईपीओ (IPO)और एफपीओ (FPO) में निवेश नहीं कर सकते हैं।
Is Upstox Safe? – क्या Upstox Safe है?
क्या Upstox Safe है? क्या Upstox हमें Use करना चाहिए? ये सवाल लगभग सभी लोगो के होते है। सबसे पहले आपको बता दू की Upstox पर Ratan Tata सहित Kalaari Capital, GVK Davix और Tiger Global Invest करके रखे है।
इसके आलवा इसे Google Play Store से 10 मिलियन लोग Download करके रखे है। जिसका Rating 4.5 Star है। इन सभी से पता चलता है की यह एक Trusted App है।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद है की Upstox Kya Hai? इसका उपयोग कैसे करे? सभी जानकी आपको मिल गई होगी। हम Wichh.com के माध्यम से ऐसे ही जानकारी आप लोगो के साथ Share करते है। आप हमारे होम पेज पर और भी जानकारी पढ़ सकते है।
FAQs For Upstox Kya Hai – Upstox क्या हैं?
Upstox Company Owner Name – Upstox के मालिक कौन है?
Ravi Kumar (Co-founder & CEO), Kavitha Subramanian (Co-founder) और Shrini Viswanath (Co-founder) है।
Upstox Customer Care Number
Upstox Customer Care Number: +912261309999